शासकीय सेवा में सदैव स्थानांतरण के लिए तैयार रहना चाहिए- डीआईजी
पुलिस महानिरीक्षक शहडोल जोन श्री अनुराग शर्मा नें कहा कि किसी भी प्रशासनिक अधिकारी की सफलता का आकलन उसका जनता से जुड़कर उन्हें सेवा प्रदाय करने से आंका जाता है। हमें पूर्ण विश्वास है कि दोनो अधिकारी जनसेवा में संलग्न रहकर जनहित के कार्य करते रहेंगे। पुलिस उप महानिरीक्षक शहडोल जोन सुश्री सविता सुहाने ने कहा कि स्थानांतरण एक प्रक्रिया है। शासकीय सेवक को सदैव स्थानांतरण के लिए तैयार रहना चाहिए। कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने कहा कि दोनो अधिकारियों ने बहुत कम समय में जिले में अपनी प्रशासनिक छाप छोड़ी है। उन्होंने आगामी जीवन की सफलता की शुभकाना देते हुए कहा कि जहां भी रहें पूरी मेहनत एवं लगन से अपने दायित्वों का निर्वहन करें। कार्यक्रम को पुलिस अधीक्षक श्री रामजी श्रीवास्तव एवं वनमण्डलाधिकारी सुश्री श्रद्धा पेन्द्रे ने भी संबोधित किया।
भारतीय प्रशासनिक सेवा की वर्ष 2021 बैच की अधिकारी सीईओ जिला पंचायत सौम्या आनन्द ने कहा कि तमिलनाडु कैडर से परिवर्तन कराकर मध्यप्रदेश कैडर में शहडोल में जब नियुक्त मिली तो मन में कई संशय थे। मुझे इस क्षेत्र की कार्य, संस्कृति और यहां के सामाजिक ताने बाने की जानकारी नही थी। शहडोल में मुझे सीईओ जनपद पंचायत बुढ़ार, एसडीएम ब्यौहारी तथा सीईओ जिला पंचायत के दायित्वों के निर्वहन का अवसर मिला। वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के मार्गदर्शन तथा अधीनस्थ स्टाफ के सहयोग से जन सेवा करने तथा सीखने का अवसर प्राप्त हुआ। इसके लिए मैं सभी को धन्यवाद देती हूं।
भारतीय प्रशासनिक सेवा की वर्ष 2021 बैच के अधिकारी एसडीएम श्री अरविंद शाह की पदास्थापना अपर आयुक्त नगर निगम जबलपुर के पद पर हुई है। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन एवं सहयोग से दो वर्षाें का कार्यकाल पूरा किया है। उन्होंने कहा कि हमने शासकीय सेवा में न्यास सबके लिए समान है का सिद्धांत अपनाया है। आगे भी इसका पालन करता रहूंगा। सेवा काल के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों एवं अधीनस्थ स्टाफ सहित आमजनता के सहयोग के लिए उन्होंने आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में अपर कलेक्टर श्री सरोधन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक दीवान, एसडीएम जयसिंहनगर सुश्री काजोल सिंह, एसडीएम जैतपुर श्रीमती अमृता गर्ग, डिप्टी कलेक्टर, सीएसपी, एवं एसडीओपी, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री मुद्रिका सिंह, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री आनन्द राय सिन्हा, डीपीसी, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार, सीईओ जनपद पंचायत, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी सहित प्रशासनिक अमला विदाई समारोह में भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री विवेक पाण्डेय ने किया।

Post a Comment