शहडोल(सीतेंद्र पयासी)। जनपद पंचायत जयसिंहनगर सें लगे ग्राम पंचायत बनचाचर अन्तर्गत घाटी डोगरी जिसें लोग मिनी मैहर के नाम सें भी जानते है। यह स्थल लोगों के लिए लुभावना सिध्द हो रहा है यहा केवल नवरात्रि में ही नही बल्कि कृष्ण जन्मष्टमी के साथ अन्य त्यौहारो में भी लोगों की भीड़ अत्यधिक संख्या में पायी जाती है। यह मंदिर आस पास क्षेत्र के लोगों के लिए सबसें बड़ा दार्शनिक स्थल कहलाता है। नवरात्रि कें पावन अवसर पर लोगों की अत्यधिक संख्या कें साथ प्रतिदिन किसी ना किसी के द्वारा भंडारें का आयोजन किया जा रहा है।
यह स्थल पहाड़ो में अपनी अमिट छाप छोड़ता दिखाई दे रहा है। इसकी सुन्दरता जनमानस कों अपनी ओर अपनें आप ही आकर्षित करती है। इस मंदिर व आस पास की व्यवस्था के बारे में जब ग्राम पंचायत के सचिव राजेश तिवारी सें जायजा लिया गया तों उनकें द्वारा बताया गया कि यहाँ की सुन्दरता एवं आने जानें वालें भक्तो कों किसी भी तरह की समस्या का सामना ना करना पड़े हम इसका पूरा ध्यान रखते है। यहाँ मेले का भी आयोजन होता है जहाँ छोटें छोटे व्यापारी अपनी दुकान लगाकर यहाँ की सुन्दरता में चार चाँद लगानें में अपनी सहभागिता अदा करतें है। हाल ही में लगें हुए मेलें जो पहलें मंदिर के रास्तो में लगतें थें जिसमें आनें जानें वाले श्रध्दालुओ कों परेशानियों का सामना करना पडता था उन्हें परेशानिया ना हों इसके लिए मेंले हेतु स्थल सुनियोजित किया गया जिससें यात्रियों को किसी तरह की असुविधा ना हों जिसमें ग्राम पंचायत बनचाचर कें पदाधिकारी,वन विभाग कें कर्मचारी एवं पुलिस प्रशासन कें कर्मचारियों द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है।


Post a Comment