अवैध कबाड़ ले जा रहा ट्रक को पुलिस ने किया जप्त, 2 आरोपी गिरफ्तार, 4 लाख का सामान जप्त


शहडोल(सीतेंद्र पयासी)। जिले के ब्यौहारी थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए चोरी का कबाड़ परिवहन कर रहे एक ट्रक को जब्त किया है। इस कार्यवाही में पुलिस ने ट्रक सहित करीब 14 क्विंटल से अधिक वजन का कबाड़ जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार मुखबिर द्वारा सूचना दी गई थी कि मोहम्मद शरीफ पिता मोहम्मद इस्माइल बिना किसी वैध दस्तावेज के चोरी का कबाड़ ट्रक में भरकर ब्यौहारी से बाहर ले जाने की तैयारी में हैं। सूचना की पुष्टि के बाद प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक ऋषभ छारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शहडोल-रीवा मार्ग पर ट्रक को रोका।

जांच के दौरान ट्रक में भारी मात्रा में लोहे का कबाड़ लोड पाया गया। ट्रक चालक ने अपना नाम राजेश माली निवासी जिला उज्जैन बताया, जबकि कबाड़ का मालिक मोहम्मद शरीफ निकला। पूछताछ के दौरान दोनों आरोपी ट्रक में लोड लोहे के कबाड़ से संबंधित कोई भी वैध दस्तावेज जैसे टीपी, बिल्टी, खरीदी रसीद अथवा ट्रक के कागजात प्रस्तुत नहीं कर सके।

इसके बाद पुलिस द्वारा ट्रक को धर्मकांटे पर तौल कराया गया, जिसमें कुल वजन 14,215 किलो पाया गया। इसमें लगभग 4,425 किलो लोहे का कबाड़ शामिल था। जब्त किए गए कबाड़ में लोहे की मोटी पाइप, सेंट्रिंग प्लेट, मोटर साइकिल चेसिस, ट्रॉली जैक, हैंडपंप की सरिया, फोर व्हीलर वाहन के पार्ट्स, सरिया व अन्य लोहे के छोटे-बड़े टुकड़े शामिल हैं।

पुलिस ने ट्रक की अनुमानित कीमत करीब 10 लाख रुपये तथा लोहे के कबाड़ की कीमत लगभग 4 लाख रुपये आंकते हुए दोनों को जब्त कर लिया। जब्ती की संपूर्ण कार्यवाही ई-साक्ष्य एप के माध्यम से वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी कर सुरक्षित की गई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध बीएनएस की संबंधित धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post