जेपीएल सीजन 13 के लिए समिति का हुआ गठन

प्रथम, व्दितीय एवं मैन ऑफ द मैच हासिल करने वाले टीमों के लिए राशि हुई सुनिश्चित


शहडोल(सीतेंद्र पयासी)दिनांक 21 दिसंबर को सांदीपनी विद्यालय के सभागार में जे.पी.एल. (Jaisinghnagar Premier League) समिति के गठन हेतु महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से जे.पी.एल. सीजन–13 कें लिए चयनित सभीं पदाधिकारी हेतु प्रस्ताव पर अपनी सहमति प्रदान की गई जिसके बाद आयोजन व पदाधिकारियो का स्थान सुनिश्चित किया गया।
उपस्थित सभी सदस्यों की सहमति अनुसार बैठक में  निर्णय लिया गया कि श्री बिमलेश मिश्रा (बिम्मू भैया) संरक्षक व नगर परिषद अध्यक्ष, श्रीमती सुशीला/चक्रधारी शुक्ला को  जे.पी.एल. समिति का अध्यक्ष बनाया गया। इसी क्रम कों आगें दिशा प्रदान करते हुए श्री रावेद्र शर्मा (छोटू भैया) संयोजक, श्री दिवाकर पयासी को सह संयोजक, श्रीमती जयश्री कचेर एवं श्री संपत मिश्रा (उपाध्यक्ष, नगर परिषद) व्दय उपाध्यक्ष, वहीं संरक्षक मंडल में क्रमशः श्री सातिका तिवारी, श्री रामनारायण पांडेय, श्री राजेश द्विवेदी, श्री नीरज शर्मा, श्री अरुण गौतम, श्री निर्मल द्विवेदी एवं श्री अनुपम द्विवेदी को मनोनीत किया गया।

इस अवसर पर सचिव का दायित्व इस वर्ष श्री प्रकाश नारायण तिवारी एवं सह सचिव के रूप में श्री आदेश शुक्ला (राजा भैया) एवं श्री बृजेंद्र पांडेय को जिम्मेदारी दी गई। कोषाध्यक्ष पद हेतु श्री आनंद त्रिपाठी को नियुक्त किया गया, जबकि मीडिया प्रभारी का दायित्व श्री दिनेश पयासी, श्री दीपक पयासी, सह मीडिया प्रभारी के रूप में श्री सूरज पयासी,श्री राकेश गुप्ता, श्री सीतेंद्र पयासी, श्री नीलेश गुप्ता, श्री पंकज पांडेय व श्री दीपक गर्ग  को शामिल किया गया।

इसके अतिरिक्त विशेष कार्यकारिणी सदस्य के रूप में श्री चक्रधारी शुक्ला, श्री अशोक पाण्डेय (मुन्ना भैया), श्री महेंद्र सिंह, श्री राजेश मिश्रा, श्री मुकेश गौतम, श्री गणेश सोनी, श्री मेराज अली, श्री राजेश गुप्ता एवं श्री विजय दुबे को समिति में सम्मिलित किया गया।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जे.पी.एल. सीजन–13 में

विजेता टीम को ₹51,000/-,

उपविजेता टीम को ₹25,000/- तथा

मैन ऑफ द सीरीज के रूप में ₹5,100/- की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी।

साथ ही, सभी दर्शकों के लिए कूपन प्रणाली लागू की जाएगी, जिसमें ₹100 के कूपन के माध्यम से टीवीएस बाइक, 36 इंच एलईडी टीवी, एक रेफ्रिजरेटर सहित अनेक सांत्वना पुरस्कार जीतने का अवसर मिलेगा।

टूर्नामेंट का शुभारंभ दिनांक 27 दिसंबर से होगा, जबकि जे.पी.एल. सीजन–13 का फाइनल मुकाबला 04 जनवरी 2026 को सांदीपनी विद्यालय क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।

बैठक में समिति के अन्य कई सदस्य भी उपस्थित रहे। विस्तृत विचार-विमर्श के उपरांत चाय-पान के साथ बैठक का समापन किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post