मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के किस्त वितरण के संबंध में पत्र जारी

शहडोल(सीतेंद्र पयासी)- कलेक्टर डॉ केदार सिंह ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जिला शहडोल, समस्त  अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) जिला शहडोल, समस्त तहसीलदार तहसील जिला शहडोल, समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जिला शहडोल को पत्र जारी किया है कि मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत हितग्राही परिवारों को योजनांतर्गत वर्ष 2024-25 की द्वितीय किश्त का वितरण माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा दिनांक 29 अक्टूबर 2024 को जिला मंदसौर से किया जाना है। उक्त कार्यक्रम को जिला एवं ब्लाक स्तर पर  आयोजित किया जाए तथा उक्त कार्यक्रम हेतु सांसद, विधायक एवं अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों को जिला एवं ब्लाक स्तर पर विधिवत आमंत्रित किया जाये। जिला/ब्लाक स्तर पर प्रोजेक्टर/बडी स्क्रीन के माध्यम से कार्यक्रम का प्रसारण किया जाये। जिलों की ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम के प्रसारण की व्यवस्था कर कार्यक्रम का प्रसारण किया जाये।

Post a Comment

Previous Post Next Post